इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):भारत के महान्यायवादी के.के वेणुगोपाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जांच एस एन ढींगरा,वरिष्ठ वकील अमन लेखी और के रामकुमार पर कोर्ट के अवमानना का मुकदमा चलने की इजाजत नहीं दी,वकील सियार जया स्किन ने नूपुर शर्मा केस पर इन लोगो की गई टिप्पणियों पर अवमानना की कारेवाई चलाने की इजाजत मांगी थी जिसे देने से के.के वेणुगोपाल ने मना कर दिया.

के के वेणुगोपाल ने कहा की साफ़ और तर्कसंगत आलोजना को अवमानना नहीं माना जा सकता,मुझे नहीं लगता की इन तीनो लोगो ने जो कहा है वह कही से भी न्यायपालिका की छवि ख़राब करने के इरादे से कहा गया है.

भारत के महान्यायवादी के के वेणुगोपाल द्वारा याचिकाकर्ता को लिखा पत्र

आपको बता दे की एक जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की अवकाश बेंच ने बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कई सारे मौखिक बाते कही थी जिसका फैसले में जिक्र नहीं था,इसके बाद इन तीनो लोगो ने सार्वजिनक रूप से इन मौखिक टिप्पणियों की आलोचन की थी.