ऑडी की यह कार सस्ते दाम में दिलाती है लग्जरी एहसास

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Audi new Luxury Car): लग्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी एक काफी किफायती एसयूवी को लॉन्च किया है। ऑडी अपनी पुरानी ऑडी Q3 को नए अवतार में बाजार में लेकर आई है. इस कार को दो प्रकार में लाया गया है। एक है प्रीमियम प्लस और दूसरी है टेक्नोलॉजी.

सेकेंड जेनरेशन की ऑडी Q3 न सिर्फ दिखने में ज्यादा डायनामिक है, बल्कि यह कार अब 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस गाड़ी का इंजन 190 एचपी की पावर और 320 एनएम टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. नई ऑडी Q3 को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पाने में महज 7.3 सेकंड का समय लगता है.

ऑडी Q3 का आंतरिक लुक.

क्या है कीमत

ऑडी Q3 के प्रीमियम प्लस मॉडल की कीमत लगभग 44,89,000 रुपये है. जबकि इसके टेक्नोलॉजी मॉडल की कीमत 50,39,000 रुपये का है. नई ऑडी Q3 की डिलीवरी इस साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी. नई ऑडी Q3 पांच रंगो में उपलबध है। यह रंग है पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक और नवरा ब्लू.

ऑडी Q3 का बाहरी लुक

नई Audi Q3 पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा आकर्षक दिखती है. इतना ही नहीं, इसके आयाम भी बढ़ गए हैं. इसमें ऑक्टागोनल डिजाइन वाली एक फ्रेम ग्रिल दी गई है. इसके बड़े एयर इनलेट्स इस कार को मस्कुलर कैरेक्टर भी देते हैं. इस नई ऑडी Q3 में आपको 530 लीटर के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ा बूट स्पेस भी दिया जा रहा है. साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज और जेस्चर-कंट्रोल टेलगेट भी मिलता है.

ऑडी Q3 का आंतरिक लुक

ऑडी Q3 के अंदर, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस, ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, वायरलेस चार्जिंग, ऑडी फोन बॉक्स, 30 रंगों के साथ एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, लेदर सीट फर्निशिंग, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10 स्पीकर और ऑडी साउंड सिस्टम उपलब्ध है.

Roshan Kumar

Journalist By Passion And Soul. (Politics Is Love) EX- Delhi School Of Journalism, University Of Delhi.

Recent Posts

निर्वस्त्र रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है महिला नागा साधुओं में कपडे को लेकर नियम?

Mahila Naga Sadhu: सनातन धर्म में नागा साधुओं की परंपरा बहुत प्राचीन है। इनका नग्न…

4 mins ago

गंभीर स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा, कई जगहों पर AQI ने पार किया 500 का आकड़ा, प्रदुषण को देखते हुए स्कूल बंद

Delhi Air Quality: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। जहां कुल…

1 hour ago

अगर आपको भी लेना है तलाक तो इस होटल की कर लें सैर, आखिर क्यों सिर्फ शादीशुदा कपल ही कर पाते हैं बुकिंग?

Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…

1 hour ago