India News (इंडिया न्यूज),Audi S5 Sportback Platinum Edition: भारत में त्योहार के माहौल को देखते हुए ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि, एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन क्यू5 और क्यू8 लिमिटेड एडिशन के बाद इस त्योहारी सीजन के लिए तीसरा स्पेशल संस्करण है। S5 स्पोर्टबैक प्लैटिनम एडिशन कुछ लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 81,57,000 रुपये है। वहीं अभी इस कार डिस्ट्रिक्ट ग्रीन और मिथोस ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

जानिए कैसा है डिजाइन

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक प्लेटिनम एडिशन में लेजर लाइट तकनीक के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप है। इसमें एक ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और ग्रिल और विंडो ट्रिम पर ब्लैक एक्सेंट मिलता है और बाहरी मिरर्स में साइड सिल्स के साथ एल्यूमीनियम-लुक वाली हाउसिंग मिलती है। इसमें ‘S’ अल्फाबेट वाले रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ एयरोडिमिक्स डिज़ाइन के साथ अलॉय व्हील्स है. फ्रंट डोर्स पर एस लोगो लॉन्च के साथ एलईडी सिल्स भी हैं.

खास फीचर्स के साथ

वहीं बात अगर फीचर्स की करें तो Audi S5 Sportback Platinum Edition में 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस कंट्रोल के साथ फ्री-टेक्स्ट सर्च फंक्शन, कस्टमाइज़ेबल व्यू मोड – स्पोर्ट, एस परफॉर्मेंस और डायनामिक, 6-चैनल एम्पलीफायर, 10-स्पीकर, सबवूफर और 180 -वाट ऑडियो सिस्टम मिलता है।

खूबसूरत बनावट

हलाकि ऑडी है तो इंटीरियर तो कमाल का होगा ही। लेकिन ऑडी के S5 प्लैटिनम एडिशन में मैग्मा रेड कलर में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री मिलती है और इसमें मसाज फ़ंक्शन के साथ स्पोर्ट सीटें भी मिलती हैं. पैडल कैप और फ़ुटरेस्ट में स्टेनलेस स्टील ट्रीटमेंट मिलता है और इसके इनलेट मैट-ब्रश एल्यूमीनियम से बने हैं।

ये भी पढ़े