इंडिया न्यूज़(गाँधीनगर):ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के उद्यम,निवेश और व्यापार मंत्री और पर्यटन व खेल मंत्री एवं वेस्टर्न सिडनी मंत्री स्टुअर्ट आयरेस (Mr. Stuart Ayres) ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गाँधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के साथ शिष्टाचार मुलाकात की.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आनंद व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात तथा न्यू साउथ वेल्स के बीच वर्ष 2018 में सिस्टर स्टेट के रूप में हुए समझौते के परिणामस्वरूप दोनों प्रदेशों के बीच सहकारिता का सेतु और अधिक सुदृढ़ एवं विस्तृत हो हुआ है,उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि शिक्षा, पर्यटन,अक्षय ऊर्जा आदि क्षेत्रों में गुजरात और न्यू साउथ वेल्स आपस में सहभागिता कर नए और अच्छे परिणाम ला सकते हैं.

श्री भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा,”प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी ने प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ वैश्विक परिप्रेक्ष्य को साथ रखते हुए विकास को एक नई दिशा दी है,प्रधानमंत्री जी ने मेक इन इंडिया,मेक फ़ॉर द वर्ल्ड का जो मंत्र दिया है, हम उसी मंत्र को आधार बनाते हुए और सभी की भागीदारी के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं,गुजरात तथा न्यू साउथ वेल्स सिस्टर स्टेट के रूप में जिन क्षेत्रों में अभी और आगे बढ़ना है या ऐसे क्षेत्र जिनमें हम दोनों को और बेहतर करने की ज़रूरत है,उनमें हम साथ आगे बढ़ सकते हैं”

इस अवसर पर श्री स्टुअर्ट आयरेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “उनके देश का एक बिज़नेस डेलीगेशन प्रति वर्ष भारत एवं गुजरात की यात्रा पर आएगा और परस्पर व्यापारिक-वाणिज्यिक संबंधों को और आगे बढ़ाएगा,वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की पूर्ववर्ती श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया था और अब कोविड-19 के बाद की स्थिति में आयोजित होने वाली आगामी समिट्स में भी सहभागी होने को उत्सुक हैं”

इतना ही नहीं श्री आयरेस गुजरात में पूंजी निवेश एवं व्यापार के उपलब्ध अनेक अवसरों से प्रभावित भी हुए हैं,इस शिष्टाचार भेंट के दौरान श्री आयरेस ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल को सिडनी की यात्रा पर आने का भावपूर्ण आमंत्रण भी दिया,मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने भी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधमंडल को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी देखने का भावपूर्ण आमंत्रण दिया, इस भेंट के दौरान श्री पटेल ने इस प्रतिनिधिमंडल को स्टैच्यू ऑफ़ यूनिट की प्रतिकृति स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की.