Avoid Alcoholic Beer, May Harm Health
अल्कोहॉलिक बियर से करें परहेज,हो सकता है हेल्थ को नुकसान
इंडिया न्यूज ।
Avoid Alcoholic Beer, May Harm Health जो लोग अल्कोहल से परहेज करते है वह अक्सर बियर का सेवन करना पसंद करते है । लेकिन वह बियर का इतना सेवन करते है कि यह भूल जाते है की बियर में भी अल्कोहल का मिश्रण होता है । जानने योग्य बात है मार्केट में तरह-तरह की बियर मिलती हैं। कई बियर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है तो कई में बेहद ज्यादा। ऐसे में आज हम आपको
उन बियर के बारे में बताएंगे जिनमें सबसे ज्यादा अल्कोहल की मात्रा पाई जाती है। इन बियर के अत्यधिक सेवन से आपके हेल्थ पर असर पड़ सकता है। इसलिए आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन-सी बियर अल्कोहल कम है या ज्यादा। आइए जानते हैं इन बियर के बारे में।
फॉस्टर बियर में भी अल्कोहल की मात्रा सबसे अधिक पाई जाती है। इस बियर में 6.9 परसेंट अल्कोहल की मात्रा का इस्तेमाल किया जाता है। सबसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाने की वजह से इस बियर को नहीं पीना चाहिए। 6.9 अल्कोहल एक बियर को काफी नुकसानदायक बना सकती है।
मिलर बियर भी सबसे अल्कोहलिक बियर में से एक है। इस बियर में अल्कोहल की सबसे अधिक मात्रा पाई जाती है। इस बियर में 7.8 परसेंट अल्कोहल मिलाया जता है। 7.8 परसेंट अल्कोहल आपकी सेहत को बिगाड़ सकता है। इसलिए इन बियर का सेवन नहीं करना चाहिए।
गोवा किंग्स की पिल्सनर बियर भारत में सबसे फेमस बियर ब्रांडों में से एक है। यह बियर ब्रूयड के लिए जानी जाती है और यह बीच पर गोवा क्विजीन के साथ सर्व की जाती है। यह बियर आपको किसी फेमस प्लेस पर आसानी से मिल जाएगी। लेकिन इस बियर में सबसे ज्यादा मात्रा में अल्कोहल मिलाया जाता है। किंग्स बियर में 4.85 परसेंट अल्कोहल की मात्रा होती है। इसलिए इस बियर का सेवन हानिकारक हो सकता है।
देवंस मॉडर्न ब्रेवरीज लिमिटेड की बियर ब्रांड,गॉडफादर भी इस लिस्ट में शामिल है। इस बियर में भी अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। गॉडफादर में 8 परसेंट अल्कोहल होता है। जो सबसे अधिक अल्कोहल की मात्रा है। 8 परसेंट अल्कोहल का होना एक बियर को काफी नुकसानदायक बनाता है।
इस लिस्ट में ब्रो कोड बियर भी शामिल है। इस बियर में करीब 15% अल्कोहल की मात्रा होती है जो किसी भी ड्रिंक को सबसे अधिक अल्कोहॉलिक बनाती है। 15% अल्कोहल की मात्रा किसी भी ड्रिंक के लिए बेहद ही ज्यादा है। कम उम्र के लोगों को इतने अधिक अल्कोहल की मात्रा जैसी ड्रिंक का सेवन नहीं करना चाहिए।
Avoid Alcoholic Beer, May Harm Health
Read More:Make Many Types of Delicious Sweets From Flour आटे से बनाएं कई तरह की टेस्टी मिठाईयां
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), MP Murder: मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक चौंकाने वाली…
बैन हटने के बाद शुरू हुए फ्लाइट को लेकर पोस्ट में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA)…
India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir Anniversary : अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)…
Lal Bahadur Shastri 59th Death Anniversary: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को…
7 Silent Diseases with No Symptoms: संक्रमण से लेकर मानसिक बीमारी तक, हर बीमारी के…