Dream Girl 2: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस नुसरत भरुचा नजर आई थीं। दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी। ऐसे में आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर घोषणा कर दी गई है। अगले साल ईद पर आयुष्मान खुराना ड्रीम गर्ल 2 में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

आयुष्मान के साथ रोमांस करती दिखेंगी अनन्या पांडे

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना के साथ इस बार ड्रीम गर्ल 2 एक्ट्रेस अनन्या पांडे दिखाई देंगी। अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में हंसी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में अन्नू कपूर और मनजोत सिंह दिखाई देंगे। फिल्म सीक्वल में अन्नू कपूर और मनजोत सिंह भी दिखाई देंगे। आयुष्मान ने हाल ही में ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट का खुलासा किया है।

इस दिन रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि अगले साल ईद पर यानि कि 29 जून 2023 को पूजा आ रही है। डायरेक्टर राज शांडिल्य ड्रीम गर्ल 2 को निर्देशित कर रहे हैं। एकता कपूर इस फिल्म तो प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्ममेकर्स और कलाकार फिल्म को लेकर जी जान से मेहनत कर रहे हैं। ताकि पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करे।

Also Read: ‘थैंक गॉड’ को बायकॉट करने की उठी मांग, आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर किया हिंदू धर्म का अपमान