इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की हाल ही में अनेक फिल्म रिलीज हुई थी। बता दें कि अनेक फिल्म 27 मई को सिनेमाघरों रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म को पर्दे पर ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं बता दें कि अब सिनेमाघरों के बाद ज्यादा फिल्में चार हफ्तों बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। वहीं अब फिल्म को लेकर खबर आ रही है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म के नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि जल्द ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी लेकिन अभी ओटीटी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
आयुष्मान ‘अनेक’ में अंडरकवर पुलिस अफसर के रोल में नजर आए
आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के मल्टीटेलेंटेड एक्टर्स में से एक है। बता दें कि की फिल्मों का फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है। वहीं एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा था कि मैंने पहले भी एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। फिल्म में आयुष्कान के साथ ही एंड्रिया केविचसा, मनोज पाहवा, जेडी चक्रवर्ती और कुमुद मिश्रा अहम रोल में नजर आए। वहीं अपनी इस फिल्म में आयुष्मान पहली बार एक अंडरकवर पुलिस अफसर के रोल में दिखे जिसका नाम जोशुआ है जिसमें वो जबरदस्त एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब देखना होगा कि ओटीटी को बाद ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर कितना दमदार प्रदर्शन करती है।
आयुष्मान खुराना अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह के साथ काम करते दिखाई देंगे। इसी के साथ आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल काफी चर्चा में हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म ड्रीम गर्ल के मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल को बनाने की पूरी प्लानिंग कर रहे हैं।