इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : पाकिस्तान टीम के लिए टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ। टीम को पहले मैच में भारत के खिलाफ 4 विकटों से हार झेलनी पड़ी। सांसें थमा देने वाले दिल के धड़कने बढ़ा देने वाले इस मैच में हार जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। रोमांचक मुकाबके में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक इमोशनल और ऊर्जा भरने वाली स्पीच दी है। इस स्पीच का वीडियो पीसीबी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।
बाबर ने कहा
बाबर ने अपनी स्पीच की शुरुआत करते हुए कहा, “यह बहुत अच्छा मैच रहा। हम अच्छा खेले, इसमें कोई शक की बात नहीं है। हमने मैच जीतने के पूरी कोशिश की। कुछ गलतियां जरूर हुईं है उससे सीखना है।अभी टूर्नामेंट शुरू हुआ है, अभी कई बड़े मैच पड़े हुए हैं।”
हार के लिए किसी एक को ना ठहराए जिम्मेदार
बाबर ने आगे कहा, “ये मैच हम किसी एक की वजह से नहीं हारे हैं, हम सब हारे हैं। कोई किसी पर उंगली नहीं उठाएगा कि इसने हराया या उसने हराया। हम एक टीम के रूप में जीतेंगे, एक टीम के रूप में हम हारे हैं। मैच में अच्छी परफॉर्मेंस भी हुई हैं। हमें साथ रहना है, जो गलतियां हुईं हैं उन्हें सुधारना है।”
बाबर ने नवाज पर जताया भरोषा
बाबर ने नवाज़ को पर भरोषा जताते हुए कहा, “नवाज कोई मसला नहीं, तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तुझ पर भरोसा रहेगा। आखिरी ओवर दबाव वाला था, तू मैच को इतना क्लोज़ लेकर गया,हमारे लिए ये बड़ी बात है। ये सब चीजें तू यहां छोड़कर जाना, आगे जाकर नए सिरे से शुरू करना है। एक टीम के तौर पर हम सब बहुत अच्छा खेले हैं। जिसको अब कंटिन्यू करना है।”