Babita Kapoor Birthday
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। सिनेमाजगत को शादी के बाद अलविदा कह चुकीं जानी-मानी एक्ट्रेस बबीता कपूर (Babita Kapoor) आज अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर कपूर खानदान एक साथ लंच करने रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के घर इकट्ठा हुआ। इस दौरान बबीता की छोटी बेटी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) रणधीर कपूर के घर के बाहर स्पॉट हुईं। एक्ट्रेस जैसे ही कार से बाहर निकलीं तो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।
रेड कलर की ड्रेस पहने हुईं स्पॉट
इस खास मौके पर करीना (Kareena Kapoor Khan) ने रेड कलर की ड्रेस को चुना. इस शॉर्ट रेड ड्रेस के साथ करीना ने बालों का बन बनाया था, जो कि उनके लुक पर काफी सूट कर रहा रहा था।
लगी बेहद स्टाइलिश
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने लुक को पूरा करने के लिए ब्लैक कलर के गॉगल्स और हाई हील्स कैरी किए। इस ड्रेस के साथ करीना ने जो लुक अपनाया वो उन्हें काफी स्टाइलिश बना रहा था।
सिंपल लुक में दिखीं करिश्मा
जहां एक ओर करीना बबीता के जन्मदिन पर स्टाइलिश बनकर पहुंचीं तो वहीं करिश्मा (Karisma Kapoor) बेहद सिंपल लुक में दिखीं। करिश्मा ने सफेद और पर्पल रंग के कॉम्बिनेशन का सिंपल सा ढीला-ढाला कुर्ता और पजामा पहने दिखीं। इसके साथ ही बालों का बन बनाकर गॉगल्स लगाए।
रणबीर-आलिया की शादी में दिखा था कपूर खानदान
इससे पहले कपूर खानदान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी में एक छत के नीचे इकट्ठा हुआ था, जिसमें बबीता और रणधीर कपूर भी स्पॉट हुए थे।
इस दौरान कपूर खानदान की बहू और बेटियां एक से बढ़कर एक खूबसूरत लिबास में नजर आई थीं।
14 अप्रैल को हुई थी शादी
रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के पालीहिल वाले घर में हुई थी। इस घर में ना केवल शादी हुई बल्कि रिसेप्शन भी इसी घर में रखा गया था जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शरीक हुए थे।
Also Read: Tv Actress हिना खान के चेहरे पर दिखा ऐसा नूर, हुस्न से नहीं हटेंगी निगाहें
Also Read: ब्लैक ड्रेस में पलक तिवारी के हुस्न पर फिदा हुए फैंस, फोटोज देख छूट जाएंगे पसीने
Also Read: Mac Miller: मशहूर रैपर मैक मिलर की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा, इस वजह से गई थी जान
Also Read: Garuda Purana: क्या आपको पता हैं ये 7 खास चीजें? जिन्हें देखने मात्र से संवर जाती हैं पूरी जिंदगी
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube