Babli Aunty Written in Suicide Note
इंडिया न्यूज़ भोपाल
Babli Aunty Written in Suicide Note: भोपाल के आनंद नगर में एक महिला से परेशान होकर एक ही परिवार के पांच लोगों ने जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास करने का मामला सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है परिवार ने कस्बे में रहने वाली बंटी नाम की एक महिला से ब्याज पर कुछ पैसे लिए थे। जिसे परिवार चुकाने में असमर्थ हो रहा था। वहीं सूदखोर महिला अपनी रकम व ब्याज वापस लेने के लिए परिवार को धमकाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित भी कर रही थी। फाईनेंस का धंधा चला रही महिला से पेरशान होकर परिवार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि परिवार ने जान देने से पहले सुसाइड नोट लिखा है जिसमें बबली आंटी लिखा है।
Babli Aunty Written in Suicide Note: सूचना मिलते ही पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि हम जांच कर रहे हैं। पीड़ित परिवार के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें बबली आंटी लिखा हुआ मिला है। शुरूआती जांच में मामला सूदखोरी का लग रहा है। वहीं हम जांच कर रहे हैं कि बबली का इस केस से क्या लेना देना है। अभी तक पीड़ितों के बयान नहीं लिए गए हैं। एसएचओ अजय नायर ने कहा कि पीड़ितों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। स्थिति सामान्य होते ही परिवार का बयान लिया जाएगा। उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Read More : Nation Indebted Sacrifices of Martyrs : शहीदों के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा राष्ट्र : डा. बनवारी लाल
Babli Aunty Written in Suicide Note: जिस परिवार ने ‘बबली आंटी’ आत्महत्या करने की कोशिश की है उस परिवार में घर के मुखिया संजीव जोशी पत्नी अर्चना जोशी, बेटी ग्रीष्मा, छोटी बेटी पूर्वी के अलावा संजीव की मां नंदिनी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में मां नंदिनी और छोटी बेटी पूर्वी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है वहीं अन्य परिजनों को बचाने की डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि हम कोशिश कर रहे हैं कि परिवार के तीन सदस्यों की जान बच जाए।
India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन…
Accused bride: दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी की और फिर सुहागरात पर दूल्हे को…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम ‘वोकल फॉर लोकल’ से…
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…