इंडिया न्यूज, उज्जैन।
Baby Girl Murder In Ujjain खाचरौद में एक मां द्वारा अपनी ही 3 माह की बच्ची का मर्डर किए जाने का आरोप है। मां ने यूट्यूब पर बेटी को मारने का तरीका खोजा था। घटना 12 अक्टूबर की बताई जा रही है। बच्ची का शव मकान की तीसरी मंजिल पर पानी की टंकी में मिला था। पुलिस ने हत्या के आरोप में बच्ची की मां स्वाति भटेवरा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भटेवरा परिवार की 3 माह की बच्ची वीरति 12 अक्टूबर को घर से गायब हो गई थी। काफी तलाश के बाद उसका शव घर में ही बनी पानी की टंकी में मिला था। पुलिस ने मामले को संदिग्ध देखकर मां के मोबाइल की जांच की तो पूछताछ के बाद पुलिस ने बच्ची की मां स्वाति के मोबाइल को बारीकी से जांचा जिससे पता चला मां द्वारा यूट्यूब पर बच्ची को मारने के तरीके सर्च किए थे।

बेटी की हत्या नहीं की : आरोपी मां (Baby Girl Murder In Ujjain)

परिजनों का कहना था कि उन्हें बच्ची की मां पर ही संदेह है जिसके बाद पुलिस ने कई पहलुओं को देखते हुए महिला के मोबाइल को चेक किया जिसमें साफ दिख रहा है कि उसने बच्ची को मारने के तरीके सर्च किए थे। उधर, आरोपी महिला स्वाति का दावा है कि उसने बेटी की हत्या नहीं की है।

Also Read : Bangladesh Violence कट्टरपंथियों के खिलाफ इस्कॉन श्रद्धालु एकजुट

Also Read : Murder Case : इस वजह से मिला दिया खाने में जहर, चार की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook