India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor & Alia Bhatt: बॉलीवुड के पावर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। एक्टर्स की जोड़ी को भी साथ में बेहद पसंद किया जाता हैं। जब से उनकी बेटी हुई हैं तब से इस कपल ने जिस तरीके से अपनी बेटी को अपनी फर्स्ट प्रायोरिटी बनाया हैं उस दिन से तो फैंस इनके और भी दीवाने हो गए हैं। इस बात में कोई शक ही नहीं के ये दोनों ही अपने काम के साथ-साथ जिस तरह से बेटी का ध्यान रखते हैं, उसकी केयर करते हैं वह वाकई काबलिये तारीफ़ हैं।
Stree 2 का टीजर हुआ रिलीज, अब खोलेगा असली स्त्री का राज – IndiaNews
हाल ही में बेबी राहा मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर कपूर के साथ अपने न्यू-न्यू घर को देखने पहुंचीं। जहां से उनका एक क्यूट सा वीडियो सामने आया है।जैसा कि हम सब जानते भी हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नया घर पिछले काफी समय से बन रहा है, एक्टर्स को आये दिन वह विजिट करते हुए भी देखा जाता रहता हैं। लेकिन इस बार वो बेटी राहा कपूर को भी अपने साथ लेकर पहुंचे थे। ऐसे में एक बार फिर राहा की क्यूटनेस पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
जब से ये वीडियो सामने आया हैं तब से ही इस वीडियो को जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं लेकिन इस बीच ही एक मोमेंट ऐसा भी सामने आया जिसे फैंस ने बड़े ही गौर से देखा और बस रणबीर के इस जेस्चर के दीवाने हो गए।
Indian 2 ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, बिलकुल अलग अंदाज में दिखे Kamal Haasan – IndiaNews
दरहसल, बात ऐसी होती हैं कि कंस्ट्रक्शन साइड पर पहुचकर मम्मी आलिया भट्ट रणबीर से बेटी को देने को कहती हैं लेकिन पापा रणबीर इशारो में उन्हें कह देते हैं की वो राहा को ले रखेंगे। रणबीर का इस तरह से बेबी राहा की केयर करना उसको पकडे रखना फैंस के मन को लुभा गया।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…