ज्योति शर्मा (Jyoti sharma)

इंडिया न्यूज़
Balam Hamke Banala: का एक गाना ‘बलम​ हमके बनाल’ (balam hamke banala) यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। ये गाने को प्रमोद प्रेमी और ज्योति शर्मा (Jyoti sharma) पर फिल्माया गया है।

दोनों की जोड़ी इनके फैंस को काफी पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस नए भोजपुरी गाने के वीडियो को अब तक 4 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये धमाकेदार बोल्ड अंदाज वाला गाना भोजपुरी फिल्म हम किसी से कम नहीं (ham kishi se kam nahi) का है। इस गाने के वीडियो में प्रमोद ने हीरोइन के साथ बोल्ड अंदाज में जमकर रोमांस किया है, जो दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है।

Also Read: The Family Man 3 Web Series: निर्देशकों की माने तो वेब सीरीज 2022 के लास्ट में होगी रिलीज़

Connect With Us : Twitter | Facebook