इंडिया न्यूज, मुंबई:
Balika Vadhu 2: टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) को शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने अलविदा कह दिया है। शो में नायरा के किरदार से पॉपुलर हुए शिवांगी अब एक नया रोल निभाने के लिए तैयार है। एक्ट्रेस बालिका वधू के दूसरे सीजन बड़ी आनंदी का रोल निभाने वाली है।
बता दें कि बालिका वधू का दूसरा सीजन 9 अगस्त को शुरू हुआ था और शो जल्द ही लीप लेने वाला है। शो में रिद्धि नायक शुक्ला, सुप्रिया शुक्ला, केतकी दवे और अंशुल त्रिवेदी महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिख रहे है। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी आनंदी के रोल के लिए शिवांगी जोशी को अप्रोच किया गया हैं।
(Balika Vadhu 2) टाइम लीप नवंबर के अंत या अगले महीने की शुरूआत तक शुरू होने वाला है
शो से जुड़े एक सूत्र के अनुसार कि बड़ी आनंदी की भूमिका निभाने के लिए कई नामों पर विचार करने के बाद, निर्माताओं ने भूमिका निभाने के लिए शिवांगी को चुना है। यह एक लोकप्रिय शो की दूसरा सीजन है और हम सही कलाकारों को जगह देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। शिवांगी एक अच्छी अदाकारा हैं और बिल्कुल फिट बैठती हैं। आगे इस सूत्र ने बताया कि हमें उम्मीद है कि वह सेट पर कलाकारों के साथ आएंगी और शूटिंग शुरू करेंगी।
टाइम लीप नवंबर के अंत या अगले महीने की शुरूआत तक शुरू होने वाला है। वहीं, इस बारे में एक्ट्रेस की तरफ से कुछ बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि बाल कलाकार श्रेया पटेल और वंश सयानी वर्तमान में शो में किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो छोड़ने के बाद कुछ समय तक दुबई में मस्ती करते दिखी थी।
Read More: Tusshar Kapoor Birthday पहली फिल्म के लिए मिला था बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर अवॉर्ड
Read More: Ranbir Kapoor स्टारर एनिमल की रिलीज डेट आउट
Connect With Us:- Twitter Facebook