उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में 11 अगस्त को नाव पलटने की घटना में शनिवार को किशनपुर घाट से कुल आठ शव निकाले गए, जिससे मरने वालों की संख्या 11 हो गई। पुलिस ने कहा कि इससे पहले आज छह शव बरामद किए गए और दो और को कुछ देर बाद निकाला गया। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि आज पांच पुरुषों और तीन महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं और शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।