इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Bangladesh Beat West Indies : बांग्लादेश की टीम पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने प्लेयर्स की बेहतरीन परफार्मेंस की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से मात दी। इस जीत में नसुम अहमद का अहम योगदान रहा। अहमद ने 19 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट्स अपने नाम किए। दूसरा वनडे जीतते ही बांग्लादेश ने सीरीज भी अपने नाम कर ली। यह बांग्लादेश की घर से बाहर जीती हुई लगातार तीसरी सीरीज है। तीन मैच की सीरीज में बांग्लादेश की टीम 2-0 की बढ़त बनाए हुए है।
वेस्टइंडीज को सीरीज हराने से पहले बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका को भी उसके घर में सीरीज हरा चुकी है। अपनी सधी हुई गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 108 रनों पर ही आॅल आउट कर दिया। वेस्टइंडीज की टीम 35 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने तेजी से रन बनाते हुए लक्ष्य को मात्र 20.4 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
बांग्लादेशी बॉलिंग अटैक के सामने वेस्टइंडीज का ताकतवर बल्लेबाजी क्रम ढेर हो गया। दूसरा वनडे गुयाना में खेला गया था। टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। प्रोविडेंस की पिच पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया।
वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई। कैरेबिआई टीम 35 ओवर्स में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज 25 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। 5 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। कीमो होप ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। काइल मेयर्स ने 17 और साई होप ने 18 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज की टीम को 108 रनों पर आउट करने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने भी दम दिखाया। 3 बल्लेबाजों ने ही जरूरी रन बना डाले। 20.4 ओवर्स में 109 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहले विकेट के लिए तमीम इकबाल और नजमुल हसन ने 48 रनों की पार्टनरशिप की।
जिसमें कप्तान तमीम इकबाल ने 18 और हसन ने 20 रन बनाए। नजमुल के आउट होने के बाद कप्तान तमीम इकबाल और लिटन दास (32) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को विजय दिलवाई। कप्तान तमीम इकबाल 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली हैं भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा से आगे
ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर. 1 गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे
ये भी पढ़ें : आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड पर जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंचा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…