Terrorist Arrested
इंडिया न्यूज, कोलकाता:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक बांग्लादेशी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) नाम के संगठन से है। बताया जा रहा है कि यह आतंकवादी जुलाई में बंगाल से गिरफ्तार हुए जेएमबी के आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है। हालांकि अभी तक इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि उसके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड जब्त किए गए हैं। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कब और कैसे भारत में घुसा।

बता दें कि जेएमबी ने साल 2016 में ढाका के एक लोकप्रिय कैफे में एक आतंकी हमला किया था, जिसमें 17 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए थे। वहीं 2019 में भी एनआईए ने कहा था कि जेएमबी भारत में अपना जाल फैलाने की कोशिश कर रहा है।

Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook