Live Update

Bank Holiday 2023 : जनवरी में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरुरी काम

डिजिटल डेस्क: रविवार से नए साल की शुरुआत हो रही है. लंबे समय बाद ऐसा हो रहा है जब साल की शुरुआत रविवार से हो रही है. ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी माह के लिए बैंको में अवकाश की सूची जारी की है.

आरबीआई द्वारा जारी अवकाश सूची के अनुसार साल के पहले महीने में साप्ताहिक बंदी को लेकर कुल 14 बैंकों पर ताला लटका मिलेगा. दरअसल साल की शुरुआत रविवार से हो रही है ऐसे में 1 जनवरी को ही बैंक बंद रहेंगे. वही रविवार, दूसरा और चौथे शनिवार को मिला दे तो इस महीनो कुल 14 दिन बैंक बंद रहेगा.

चुकी जनवरी की शुरुआत के साथ ही त्यौहारों का मौसम भी शुरु हो रहा है ऐसे में मकर संक्रांति, गणतंत्र दिवस समेत देश के कई हिस्सों में स्थानीय त्यौहार पड़ रहें हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने बैंको में अवकाश निर्धारित किया है. आने वाले महीने में कुल 14 दिन बैंक में ताला देखने को मिलेगा.

अवकाश की सूची रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर देखी जा सकती है. बात करें जनवरी की तो बैंक 5 रविवार को बंद रहेंगे वही 2 शनिवार की भी छुट्टियां रहेंगी. इसी के साथ विभिन्न त्यौहारों को मिलाकर 14 दिन छुट्टी होगी.

जनवरी में इन तारीखों को बैकों का रहेगा अवकाश

  • 1 जनवरी-   रविवार
  • 2 जनवरी-   मिजोरम में नए साल की छुट्टी
  • 11 जनवरी- मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद
  • 12 जनवरी-  स्वामी विवेकानंद जयंती (पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी)
  • 14 जनवरी-  महीने का दूसरा शनिवार
  • 15 जनवरी-  रविवार
  • 16 जनवरी-  उझावर (थिरुनाली पांडिचेरी और तमिलनाडु)
  • 22 जनवरी-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
  • 23 जनवरी-  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में बैंक बंद
  • 25 जनवरी-  राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी
  • 26 जनवरी-  गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भर में बैंकों की छुट्टी
  • 28 जनवरी-  महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी
  • 29 जनवरी-  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद
  • 31 जनवरी-  मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद

 

Abhinav Tripathi

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago