इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Banks will be closed for five days in the next week, first see holidays then go to bank देश में नवंबर की शुरुआत त्योहारों से हुई है। पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी कई राज्यों में त्योहारों का माहौल है। ऐसे में इन राज्यों में ज्यादातर विभागों में छुट्टी रहेगी। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने महीने की शुरूआत में ही बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी थी।

इसके मुताबिक दूसरे सप्ताह में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि इनमें कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं रहेंगी। कुछ राज्यों में वहां मनाए जाने वाले त्योहारों और पर्वों के आधार पर अतिरिक्त छुट्टी रहेंगी।

इस हफ्ते 5 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी Banks will be closed for five days in the next week, first see holidays then go to bank

बैंक ग्राहकों को ब्रांच से जुड़े जरूरी काम निपटाने हैं तो सप्ताह के शुरूआत में ही निपटा लें। आरबीआई ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 10, 11 और 12 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है।

आरबीआई की ओर से जारी की गई बैंकों के अवकाश की सूची के मुताबिक आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें। इससे आप ब्रांच जाकर लौटने और काम अटकने जैसी परेशानियों से बच सकते हैं।

छठ पूजा पर 10 नवंबर को पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे। Banks will be closed for five days in the next week, first see holidays then go to bank

  • 11 नवंबर को भी छठ पूजा पर पटना में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 12 नवंबर को वांगला उत्सव के मौके पर शिलांग में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 नवंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।
  • 14 नवंबर को देशभर में बौकों की रविवार की छुट्टी रहेगी।
  • बैंक ग्राहक अपने राज्यों के त्योहारों के आधार पर छुट्टियों के मुताबिक ब्रांच से जुड़े काम पहले ही निपटा लें। इससे उन्हें ब्रांच जाकर ताला लटका मिलने पर लौटने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

Also Read : T20 World Cup 2021 IND beat NAM: भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से दी मात, कप्तान कोहली और रवि शास्त्री की सम्मानजनक विदाई

Read More : PV Sindhu Dance on Romantic Song: ट्रेडशिनल ड्रेस में रोमांटिक गाने पर पीवी सिंधु ने किया डांस

Connect With Us : Twitter Facebook