• राष्टरीय सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करेंगी
  • पुलिस को दी जाएगी हर सुविधा

इंडिया न्यूज, फाजिल्का/चंडीगढ़।
Banwarilal Purohit And Bhagwant Mann In Fazilka : पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में राष्ट्रीय सुरक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शनिवार को केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल की जरूरत पर विशेष जोर दिया, जिससे देश की एकता और अखंडता को हर हाल में कायम रखा जा सके। राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सीमावर्ती जिलों के सरपंचों और पंचों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक करके सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

राज्यपाल ने कहा कि बैठक का मुख्य एजेंडा इन जिलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार करना था, खासकर जब पड़ोसी देश ड्रोन के द्वारा नशों और हथियारों की तस्करी कर पंजाब में अशांति पैदा करने के तरीके ढूंढ रहा है। राज्यपाल ने कहा कि लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। Banwarilal Purohit And Bhagwant Mann In Fazilka

सरहद पार से आए नशे स्कूल जाने वाले बच्चों के हाथों तक पहुंच जाने पर चिंता जाहिर करते हुए राज्यपाल ने लोगों से सहयोग की अपील की और उनको ऐसी नापाक गतिविधियां ध्यान में आने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को देने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 12 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे, जिससे पंजाब पुलिस को अत्याधुनिक तकनीकी उपकरण मुहैया करवाने का मुद्दा उठाया जा सके। इसी तरह मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कंटीली तार से पार जमीनों वाले किसानों का मामला भी जल्द ही हल कर लिया जाएगा।

सेना में 4 साल में रोजगार दिया जाएगा Banwarilal Purohit And Bhagwant Mann In Fazilka

राज्यपाल ने आगे बताया कि युवाओं खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक ढंग से प्रयोग के लिए जल्द ही ह्यअग्निपथह्ण नाम की एक योजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें युवाओं को अपेक्षित प्रशिक्षण के अलावा सेना में 4 साल के लिए रोजगार भी दिया जाएगा। राज्यपाल ने यह भी कहा कि वह सुरक्षा स्थिति का जायजÞ लेने के लिए हर 3 महीने बाद सीमावर्ती जिलों का दौरा करेंगे।

युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे

मान ने कहा कि अब भी राज्य के बहादुर युवा देश की रक्षा के लिए सेना में सेवाएं देकर अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का ध्यान स्कूलों, कॉलेजों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र में उद्योग लगाने और कौशल विकास संस्था की स्थापना पर है, जिससे उन युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें, जिनके पास बहुत प्रतिभा है लेकिन उसका इस्तेमाल का कोई साधन नहीं है। पंजाब में सैनिक स्कूलों को लाने के लिए भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। Banwarilal Purohit And Bhagwant Mann In Fazilka

Read More :  Private School Fee Issue : फीस बढ़ाने वाले 419 निजी स्कूलों की जांच के आदेश

Read More :  FIR On Medical Officer Dr. Azhar Rao : एफडीए टीम ने ब्लड सेंटर टोहाना में नियुक्त मेडिकल आफिसर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई

Read More : Haryana Sahitya Akademi : हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा वार्षिक सम्मानों की घोषणा

Read More : MDU Alumni-Meet-2022 : प्रत्येक एलुमनी को अपने संस्थान के लिए कुछ न कुछ दान अवश्य करना चाहिए : मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Read Also :  KK Gupta Honored : डूंगरपुर की स्वच्छता पर्यावरण व जल संचय एवं जल संरक्षण माडल अपर्याय : यूनेस्को

Read Also :  Wins BRICS-CCI Awards : फर्स्ट इन क्लास की संस्थापक डा. ऐश्वर्या पंडित ने ब्रिक्स-सीसीआई पुरस्कार जीता

Connect Us : Twitter Facebook