इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bappi Lahiri Funeral Live Updates: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का मंगलवार रात निधन हो गया था। वहीं डिस्को किंग से जाने जाते बप्पी दा का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ऐसे में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आ रहे हैं। बता दें कि बप्पी दा का बेटे अमेरिका से आ चुके है। बप्पी लहरी का आज अंतिम संस्कार होगा।

bappi-lahiri-last-rites

वैसे तो बप्पी का पार्थिव शरीर बुधवार को घर ले आए थे, लेकिन अंतिम संस्कार नहीं किया गया क्योंकि परिवार बप्पी के बेटे बप्पा का इंतजार कर रहे थे। बप्पी दा का पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच चुका है। सेलेब्स भी सभी वहां पहुंच गए हैं। बता दें कि अल्का याग्निक और इला अर्जुन के अलावा कुमार सानु, राहुल रॉय और कॉमेडियन सुनिल पाल सिंगर  सहित कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं।

bappi-lahiri-last-rites

वहीं बप्पी लहरी की बेटी का पिता को खोने से रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं बेटे बप्पा ने सिंगर और अपने पिता बप्पी के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। बप्पी दा का पार्थिव शरीर श्मशान घाट ले जाया जा रहा है। जिस गाड़ी से उन्हें ले जाया जा रहा है उसे फूलों से सजाया गया है। वहीं बप्पी लहरी के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में पूरी तैयारी हो गई है।

Read More: Bappi Lahiri Death Live Update पत्नी चित्रानी अपने आंसू नहीं रोक पाई, ये सेलेब्स भी पहुंचे

Read More: Bappi Lahiri World Record बप्पी दा ने इस चीज में बनाया था रिकॉर्ड

Read More: Bappi Lahiri Family बप्पी दा की फैमिली भी संगीत इंडस्ट्री से जुड़ी हैं, अपने नाती को किया था लॉन्च

Read More: Singer Bappi Lahiri Passes Away शोक में फिल्मी जगत, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी दिग्गज गायक को श्रद्धांजलि

Read More: Bappi Lahiri Death बप्पी लाहिड़ी ने बॉलीवुड को दिया था ‘डिस्को किंग’

Read More: Bappi Lahiri Funeral बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा, यह है वजह

Connect With Us:-  Twitter Facebook