बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की पूरी दुनिया दीवानी है. रोमांस किंग भले ही चार साल से फिल्मों से दूर हों लेकिन इस दौरान उनके फैंस ने उन्हें काफी मिस किया और उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार भी किया है. जल्द ही शाहरुख खान अपनी फिल्म‘पठान’ में नजर आएंगे. जैसे की इन दोनो एक्टर सऊदी में है, शाहरुख की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। इन सबके बीच हाल ही में शाहरुख को सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2022 में स्पॉट किया गया था।
इस इवेंट में इंडियन सिनेमा में शाहरुख को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. फिल्म फेस्टिवल की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें बेसिक इंस्टिंक्ट हॉलीवुड स्टार शेरोन स्टोन शाहरुख को सामने देखकर खुशी से चिल्लाती नजर आ रही हैं. हॉलीवुड ऐक्ट्रेस भी फेस्ट में शामिल हुईं थीं और वह किंग खान के बगल में ही बैठी नजर आईं. शाह रुख पर एक्ट्रेस का यह रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा गया की शेरोन स्टोन ने किंग खान पर तब तक कोई ध्यान नहीं दिया, जब तक कि होस्ट ने ‘बाजीगर’ स्टार का वेलकम नहीं किया. SRK ने प्यार से ग्रेटिट्यूड को स्वीकार किया और इस दौरान शेरोन शाहरुख को पास में बैठा हुआ देखकर खुशी से चिल्लाती हुई नजर आती हैं और कहती हैं -ओह माय गॉड. वहीं शाहरुख भी शेरोन को अपनी सीट से उठकर ग्रीट करते नजर आते हैं. इसके बाद शेरोन किंग खान को देसी अंदाज में नमस्ते करती नजर आती हैं.
इस फिल्म फेस्टिवल में शाह रुख के अलावा कई और सितारे नजर आए काजोल ने भी रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी. उनकी ब्लॉकबस्टर ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म थी. इस इवेंट में शाहरुख और काजोल को एक साथ देखकर फैंस को DDLJ की याद आ गई दोनो को साथ देख फैंस काफी खुश नजर आए।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…