Beauty Tips In Hindi ,Effective home remedies to get rid of dark lips
Beauty Tips In Hindi
Beauty Tips In Hindi : होठों की देखभाल भी चेहरे की देखभाल की तरह बहुत जरूरी होती है। सुंदरता को निखारने में भी होंठ काफी मदद करते हैं। चेहरा खूबसूरत हो लेकिन होंठ काले हों, तो खूबसूरती बदसूरती में बदल जाती है।
कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं। महिलाएं अपने काले होंठों को छुपाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लेती है, लेकिन जेंट्स को काले होंठों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नेचुरल उपाय।
Also Read: कितना है लंग कैंसर का जोखिम , पहचानें 5 लक्षणों से
हल्दी-मलाई (Beauty Tips In Hindi)
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।
नींबू का रस (Beauty Tips In Hindi)
नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के साथ ही होंठों का कालापन दूर करने में भी सहायक है। आप हफ्ते में 3-4 बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और 5 मिनट बाद होंठों को धो लें। धोने के बाद चेहरे और होठों पर कोई मॉइस्चराइज लगा लें।
Also Read : हरियाणा सक्षम योजना में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन,जानिए पूरा प्रोसेस
नारियल तेल (Beauty Tips In Hindi)
नारियल का तेल आपके रूखे और काले होंठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखारता है। इसमें फैटी एसिड होता है जो आपके होंठों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखते हैं। इतना ही नहीं, नारियल का तेल आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।
गुलाब जल (Beauty Tips In Hindi)
गुलाब जल का इस्तेमाल मुलायम और निखरी त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो होंठों को चमकदार बनाते हैं। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों में इसे लगा सकते हैं।
Also Read : Benefits Of Drinking Green Tea : ग्रीन टी पीने के जाने ये लाभ
केसर (Beauty Tips In Hindi)
होंठों का कालापन दूर करने के लिए कच्चे दूध में केसर पीसकर होंठों पर मलें। इसके इस्तेमाल से होंठों का कालापन दूर होता है।
जैतून तेल (Beauty Tips In Hindi)
जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन-चार बार फटे होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही होंठ गुलाबी भी होने लगते हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook