India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss OTT 3: विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के ग्रैंड फिनाले में बस कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शो का विनर कौन होगा। शो में अब सिर्फ सात कंटेस्टेंट बचे हैं। ऐसे में सभी के बीच पहले टॉप 5 और फिर टॉप 3 में पहुंचने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें कंटेस्टेंट बता रहें हैं कि घर का विलेन कौन है।

बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो आया सामने

यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में शुरुआत से ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं, विशाल पांडे से उनकी लड़ाई ने भी काफी जोर पकड़ा था। अब विशाल घर से बेघर हो चुके हैं और अरमान मलिक टॉप 5 में पहुंचने के लिए कमर कस चुके हैं।

सनी कौशल ने Vicky-Katrina की शादी के किए चौंकाने वाले खुलासे, वेडिंग में नो-फोन पॉलिसी के पीछे की बताई वजह- India News

अब इसी बीच शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अरमान रणवीर शौरी और साई केतन राव के साथ बैठे हैं। यहां रणवीर साई से पूछते हैं कि उन्होंने अरमान को घर का विलेन क्यों कहा। दरअसल, साई एक ऑडिशन पर चर्चा कर रहें हैं। वो बताते हैं कि अरमान ने उनसे कहा था कि वो विलेन का रोल करना चाहते हैं।

इस कंटेस्टेंट को बताया विलेन

सई ने कहा कि मुझे लगा कि वो (अरमान) विलेन के रोल में फिट बैठेंगे। फिर रणवीर ने उन्हें सही करते हुए कहा कि सई को कहना चाहिए कि अरमान विलेन के रोल में अच्छे लगेंगे ना कि घर के विलेन। इसके बाद अरमान बताते हैं कि उनके हिसाब से घर का विलेन कौन है। उन्होंने कहा कि सना मकबूल घर की विलेन हैं।

पहले बोलना चाहिए था…, Radhika Merchant संग मजेदार बातचीत करते हंस पड़े Baba Ramdev, देखें वायरल वीडियो- India News

शो के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

  • अरमान मलिक
  • साई केतन राव
  • लवकेश कटारिया
  • सना मकबूल

इनके अलावा कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नैजी सेफ जोन में हैं। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होगा।