Benefits of arjuna bark कई समस्याओं में है फायदेमंद और असरदार हेल्थ
कई रोगों की एक दवा कहें या रामबाण औषधि गलत नहीं होगा। जी हां हम बात कर रहे हैं अर्जुन की छाल की जो
सदियों से अनेक रोगों से पीड़ित रोगियों के लिए जीवनरक्षक बनती रही है। इस पेड़ के छिलके से शरीर में उत्पन्न हुई कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। प्रकृति ने हमें कई तरह के ऐसे औषधियां बक्शी हैं जिनका सेवन करने से आदमी न सिर्फ तंदरूस्त बना रह सकता है।
बल्कि किसी रोग के चंगुल में फंस जाने के बाद भी इसका इस्तेमाल करने से किसी भी रोग को मात देकर खुशहाल जीवन जी सकता है। यह अलग बात है कि अधिकतर लोग इसके बारे में कम ही जानते हैं। लेकिन इसका वर्णन आयुर्वेद में विस्तार से किया गया है।
(Benefits of arjuna bark)
इसका सेवन करने से हर प्रकार का रोग ठीक हो जाता है। पीलिया से ग्रस्तिों के लिए अचुक बाण इसका प्रयोग पीलिया को दूर करने में किया जा सकता है। वहीं अगर आपको पेट दर्द की शिकायत रहती है तो इसके सेवन से पल भर में ही की समस्या है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पेट के दर्द को भी चुटकी में सही कर देता है।
शुगर रोगियों के लिए लाभकारी (Benefits of arjuna bark)
किए गए एक शोध में पता चला है कि इसमें हेक्सोकिनेस, फॉस्फोग्लुकोसोमेरेस, एल्डोलेस और ग्लूकोनियोजेनिक जैसे कई एंजाइम मौजूद होते हैं। जो डायबिटीज को नियंत्रित करने का काम करते हैं। अर्जुन की छाल मधुमेह का स्तर नियंत्रित रखने में फायदेमंद रहती है।
ह्दय रोगियों के लिए जीवनदायक (Benefits of arjuna bark)
ह्दय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए अर्जुन की छाल जीवनधारा से कम नहीं है। किसी भी प्रकार की दिल से
जुड़ी बीमारी में इसका सेवन करने से बेहद कारगर साबित होता है। रोगी को छाल का पाउडर बनाकर मलाई
वाले दूध में एक चम्मच मिलाकर प्रतिदिन सुबह शाम पीने से काफी फायदेमंद साबित होता हैै।
सर्दी के प्रकोप से बचाए (Benefits of arjuna bark)
अगर किसी कारणवश आप सर्दी के शिकार हो गए हैं और आपको सर्दी लग गई हो तो इसके लिए अर्जुन की छाल का
सेवन करना चाहिए। इससे आपको आराम मिलेगा।
मोटापे कोे दूर करने में सहायक (Benefits of arjuna bark)
मोटापे को कम करने के लिए लोग अनेक प्रकार के यत्न करते हैं। बता दें कि अर्जुन की छाल का सेवन कर व्यक्ति न
सिर्फ मोटापे से मुक्ति पा सकता है।
बल्कि शरीर के भीतर बन रही अनेक बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने से कब्ज की समस्या दूर होती है वहीं पाचन तंत्र भी सही रहता है। इसमें हाइपोलिपिडेमिक गुण मौजूद होने से वजन भी कम होता है।
ऐसे करें अर्जुन की छाल का इस्तेमाल (Benefits of arjuna bark)
इसका इस्तेमाल आप चूर्ण बनाकर चाय, रस और काढ़े के रूप में कर सकते हैं। यही नहीं इसका सेवन आप रोटी,
दूध, सब्जी, या रोटी में भी कर सकते हैं। इससे न सिर्फ बीमारी से ग्रस्ति रोगी को लाभ होगा बल्कि पूरा परिवार संभावित रोगों से भी बचा रहेगा। हालांकि गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए।
मोठ दाल भी है गुणकारी (Benefits of arjuna bark)
मोठ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से त्वचा, एक्जिमा और सोरायसिस रोग जैसी
परेशानियों से जूझ रहे रोगियों के लिए कारगर साबित होती है।
(Benefits of arjuna bark)
Also Read : Health Tips इन आदतों को तुरंत बदल डालें वरना हो जाएगा ब्रेन स्ट्रोक