इंडिया न्यूज:
Benefits Of Eating Black Guava : यह बाहर से देखने में काला है, इसलिए इसे काला अमरूद नाम दिया गया है। अक्सर अमरुद तो आप ने खूब खाये होगे जानें, काले अमरूद को खाने के सेहत को फायद अमरूद एक सस्ता फल है, जिसे किसी के लिए खरीदना बहुत भारी नहीं पड़ता है। गांव और छोटे शहरों में तो अधिकतर घरों में अमरूद का एक पेड़ आपको मिल जाएगा।
(Benefits Of Eating Black Guava)
सर्दियों के मौसम में अमरूद बहुत शौक से खाया जाता है। हमारे आसपास किसी ना किसी घर में अमरूद का पेड़ देखने को मिल ही जाता है। हमारी अच्छी सेहत के लिए भी अमरूद के कई फायदे हैं। मुख्य रूप से पेट के स्वास्थ्य के लिए। आमतौर पर अमरूद की किस्मों में हरे और लाल रंग के अमरुद शामिल है।
लेकिन आपने कभी काले अमरूद के बारे में सुना अथवा खाया है अगर नहीं, तो आपको बता दें कि काले रंग का अमरुद भी होता है, जिसे आप खाने के साथ ही अपने घर के बगीचे में इसका पेड़ भी लगा सकते हैं। जिन लोगों का पेट सही से साफ नहीं होता अथवा जिन्हें कब्ज और बवासीर की समस्या होती है, उसमें भी काला अमरुद लाभदायक हो सकता है।
(Benefits Of Eating Black Guava)
स्वाद में बेहद मीठा होने वाले काले अमरूद का बाहर से रंग काला जबकि अंदर से इसका गूदा लाल रंग का होता है। आमतौर पर खाए जाने वाले हरे अमरूद की तरह काला अमरुद भी कई तरह के पौष्टिक तत्वों से युक्त होता है।
काले रंग के अमरूद में विटामिन ए, बी, सी तथा एंटीआक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा, खनिजों से भरपूर काले अमरूद के सेवन से असमय बुढ़ापे को भी रोका जा सकता है। साथ ही आपको बता दें कि शरीर में पोषक तत्वों की कमी की पूर्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काले अमरूद का सेवन किया जा सकता है।
इसमें विटामिंस जैसे विटामिन ए, बी, सी भी होता है।
इसमें मिनरल्स और विटामिंस भी होते हैं, जो सेहत के लिए जरूरी हैं।
अमरूद खाने से कब्ज और बवासीर की समस्या में लाभ देता है।
असमय आने वाले बुढ़ापे को रोका जा सकता है।
(Benefits Of Eating Black Guava)
लंबे समय तक स्वस्थ बने रहने के लिए काले अमरूद का सेवन करना अच्छा माना जाता है। जिन लोगों का पेटं सही से साफ नहीं होता अथवा जिन्हें कब्ज और बवासीर की समस्या होती है, उसमें भी काला अमरुद लाभदायक हो सकता है।
(Benefits Of Eating Black Guava)
Read Also :Unani Cupping Therapy कई रोगों को दूर करती है यूनानी कपिंग थेरेपी
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…