Benefits of Neem Datun : जब दांतों की सफाई के लिए टूथपेस्ट्स का अविष्कार नहीं हुआ था तब सब लोग अपने दांतों को साफ रखने के लिए दातुन का इस्तेमाल किया करते थे। दातुन किसी पेड़ की पतली टहनी को तोड़कर बनाया जाता है, जिसे दांतो से कूचकर उसकी सफाई की जाती है। इससे दांतों में मजबूती तो आती ही है साथ ही साथ मुंह के तमाम बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं।
आज भी बहुत से लोग दांतों की सफाई के लिए दातुन का प्रयोग करते हैं। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या काफी कम है। सभी अब टूथपेस्ट्स और ब्रश का इस्तेमाल करने लगे हैं। अगर बात नीम की दातुन की कि जाएं तो नीम एक बैक्टीरियारोधी चिकित्सकीय गुणों से भरपूर औषधि की तरह होता है।
Benefits of Neem Datun
इससे बना दातुन केवल दांतों को ही स्वस्थ नहीं रखता, बल्कि पाचन क्रिया भी ठीक रहती है। इसके अलावा चेहरे पर भी निखार आता है। नीम का दातुन नेचुरल माउथफ्रेशनर का भी काम करती है। इसे करने से मुंह से दुर्गंध नहीं आती। आज हम आपको दातुनों की उपयोगिता और उसे प्रयोग करने की विधि के बारे में आपको बताने वाले हैं।
आज भी गांवों में लोग व्रत या पूजा में ब्रश का इस्तेमाल करने के जगह पर दातुन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह जूठी नहीं होती है। यानि बार-बार का इसका इस्तेमाल नहीं होता है, ताजा तोड़कर इस्तेमाल करने के कारण यह शुद्ध और पवित्र होता है। एक बात का ध्यान रखें कि नीम का दातुन सूखा नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे रस नहीं निकल पाता है जो दांत के साथ पेट और चेहरा के लिए भी अच्छा होता है। चलिये इसके फायदों के बारे में जानते हैं।
नीम की दातुन आपके दांतों को सफेद करने में मददगार साबित होगा। ये पीले रंग को हटाता है और आपके दांतों को सफेद दिखता है।
दांतों में कीड़ा होने की समस्या तो आम हैं। मीठा खाते रहते हैं और दांत दर्द से रोते रहते हैं। अगर आप नियमित रूप से नीम के दातुन से दांतों को साफ करेंगे तो कभी भी कीड़े की समस्या नहीं होगी, क्योंकि यह किटाणुनाशक होता है
मुँह में बदबू, पस और सड़न से राहत दिलाता है। आयुर्वेद के अनुसार यह लघु कषाय कटु एवम्शीत होने के कारण दांतों में सड़न, मुँह में बदबू, पस आदि को होने से रोकती है।
प्राकृतिक नीम की टूथ-क्लीनिंग स्टिक दांतों के दर्द को दूर करने, दांतों को साफ करने और सूजे हुए मसूड़ों का इलाज करने में मदद करती है। ये आपकी ओरल हेल्थ को बनाए रखने के लिए कीटाणुओं को दूर करने में भी मदद करती है।
नीम के दातुन का एन्टी-माइक्रोबायल गुण मुँह के छालों को जल्दी ठीक होने में बहुत मदद करता है और उनका बार-बार आना कम करता है।
नीम से दांतों को ब्रश करने से आपकी लार में क्षारीय स्तर बना रहता है। जिससे आगे चलकर इनेमल को फिर से बनाने में मदद मिलती है और ये कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में भी मदद करता है।
Benefits of Neem Datun
Read Also : How To Use Eyeliner आईलाइनर से बढ़ाएं आंखों की खूबसूरती, जानें सही तरीका
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…