नेचुरोपैथ कौशल : 

Benefits Of Pomegranate Juice : नए शोध के मुताबिक अगर कोई महिला या पुरुष यारोजाना अनार का जूस पीता है तो उसके सहवास शक्ति में तेजी से बढ़ोतरी होती है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अनार का जूस सहवास में वियाग्रा की तरह काम करता है।

खास बात यह है कि वियाग्रा से केवल पुरुष ही लाभान्वित हो सकते हैं जबक‌ि अनार का जूस महिला और पुरुष दोनों के के लिए लाभदायक होता है। केवल 15 दिन अनार का जूस सेवन करने के बाद आप अपने में इसका असर देख सकते हैं।

(Benefits Of Pomegranate Juice)

शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि रोजाना अनार का जूस पीने से सहवास की मात्रा 16 से 30 फीसदी तक बढ़ जाती है। यह शोध 21 सक 64 आयु वर्ग के 58 लोगों पर किया गया। इसमें महिला और पुरुष दोनों को शामिल किया गया था।

जूस के सेवन से याददाश्त (Benefits Of Pomegranate Juice)

जूस के सेवन से याददाश्त (मेमोरी पावर) भी बढ़ता है और जिसमें ये भी पाया गया था कि यह अनार का जूस दिल को स्वस्थ रखने और ब्लड सर्कुलेशन को नियंत्रित रखने में भी सहायक होता है। साथ ही यह दिमाग में आने वाले नेगेटिव इमोशन को घटाता है और मूड को अच्छा रखता है।

आमतौर पर शारीरिक समस्याओं में मुख्य होते हैं, नापुंसकता, इरेक्टाइल डिस्फक्शन, कामेच्छा का अभाव, जिनकी वजह से कई बार वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर आ जाता है।

(Benefits Of Pomegranate Juice)

Read Also :Ananas ke fayade गुणों की भी खान है अनानास

Connect With Us : Twitter Facebook