Benefits Of Tomato आज के समय में हर कोई किसी न किसी बीमारी की जकड़ में है। हाइपरटेंशन, डायबिटिज, हाई ब्लड प्रेशर, लो ब्लड प्रेशर जैसी ये बीमारियां जो आम हो चली हैं।
इसका कारण अनहेल्दी फूड है। भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत ख्याल नहीं रख पा रहे हैं और धीरे-धीरे छोटी-मोटी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इन बीमारियों से निजात पाने के लिए लोग कई दवाइयों का सहारा भी लेते हैं। लेकिन हाइपरटेंशन जैसी बीमारी को दूर भगाने के लिए आप लाल-लाल टमाटर का सहारा भी ले सकते हैं।
जी हां टमाटर में कई गुणकारी पोषक पदार्थ होते हैं जो कई बीमारियों को दूर करते हैं। टमाटर के आप क्या फायदे ले सकते हैं हम आपको इस बारे में बता रहे हैं।
विटामिन से भरपूर है टमाटर (Benefits Of Tomato)
टमाटर में विटामिन सी, लाइकोपीन, विटामिन और पोटैशियम सेहत को तो ठीक रखते ही साथ ही ये गंभीर से गंभीर बीमारी को भी दूर भगाते हैं।
यदि आप हाइपरटेंशन की समस्या से निजात पाना चाह रहे हैं तो प्रतिदिन टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं। टमाटर का जूस बहुत जल्द हाइपरटेंशन दूर करने में सहायक है।
चेहरे पर लाली ला देगा लाल टमाटर (Benefits Of Tomato)
टमाटर का जूस चेहरे की स्कीन को भी साफ रखने में मददगार होता है। कुछ लोगों के चेहरे पर काले दाग धब्बे पड़ जाते हैं।
अगर आप इन्हें दूर करना चाहते हैं तो आप रोजाना टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं। आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि टमाटर का जूस आपके चेहरे पर लाल टमाटर जैसी लालगी ला देगा।
ब्लड प्रेशर को दूर करेगा नमक वाला जूस (Benefits Of Tomato)
बिना नमकर वाला टमाटर जूस फायदेमंद तो होती ही लेकिन अगर आप टमाटर के जूस में काला या सादा नमक इस्तेमाल करते हैं तो इसके फायदे और भी डबल हो जाते हैं।
नमक वाला टमाटर का जूस हाइपरटेंशन की समस्या को दूर करता है साथ ही ब्लड प्रेशर को भी ठीक करता है। जैसे ही ब्लड प्रेशर कम होगा तो कोलेस्ट्रॉल भी कम होने लगता है। इसलिए रोजाना एक गिलास टमाटर जूस का सेवन जरूर करें।
दिल के रोगों से बचाता है टमाटर जूस (Benefits Of Tomato)
दुनिया भर में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। मतलब दिल के रोगों में इजाफा हो रहा है। कोलेस्ट्रोल जैसी बीमारियां हृदय रोगों को जन्म देती हैं।
इससे व्यक्ति का खून गाड़ा होने लगाता है और रक्त कोशिकाओं में रुकावट पैदा कर देता है जिससे हार्ट अटैक के चान्स बढ़ जाते हैं। कोलेस्ट्रोल को कम करने के लिए रोजना टमाटर के जूस का सेवन करना चाहिए।
(Benefits Of Tomato)
Also Read : Weight Loss Tips वेट लॉस करने में मदद करता है क्लोरोफिल वॉटर
Connect With Us : Twitter Facebook