India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election,: पश्चिम बंगाल में आज शनिवार, 8 जुलाई सुबह 7 बजे से राज्य के पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के साथ ही कई जगहों पर भारी हिंसा भी शुरू हो गई है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मुर्शिदाबाद और कूचबिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई कई जगहों से फायरिंग, आगजनी, टकराव और बूथ कैप्चरिंग की खबर भी सामने आई है।

मुर्शिदाबाद में 6 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान अब तक मुर्शिदाबाद से 3 लोगों ने अपनी जान गवा दी है, कूच बिहार से दो लोग, मालदा से एक, उत्तर 24 परगना से भी एक और पूर्वी बर्दवान में एक की जाम जा चुकी है। वहीं कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर बरविटा प्राइमरी स्कूल पर बने बूथ में तोड़फोड़ की यहां पर ड्यूटी कर रहे थे।

प्रथम मतदान पदाधिकारी ने बताया कि रात 2 बजे एक दल के कुछ लोग आए और बैलेट बॉक्स में पानी डाला। इसके बाद सुबह 7 बजे एक अन्य दल के लोग आए और तोड़फोड़ की वही मुर्शिदाबाद के प्रसादपुर ग्राम पंचायत में चुनाव के दौरान उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है। इस हिंसा में अब तक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

74 हजार सीटों के लिए वोटिंग हुई थी शुरु

शनिवार की सुबह 7 बजे राज्य के पंचायत की 74 हजार सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। वोटिंग के साथ ही कई जगहों पर भारी हिंसा भी शुरू हो गई है। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में कुछ लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की। इसके साथ ही मतपत्रों में भी आग लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें- ‘चुनाव बैलेट बॉक्स से होना चाहिए बुलेट से नहीं’, पश्चिम बंगाल हिंसा पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस का बयान