पिता को मानते थे बेस्ट फ्रेंड सिद्धू मूसेवाला

इंडिया न्यूज,पंजाब : सिद्धू मूसेवाला अपने पिता को अपना बेस्ट फे्रंड मानते थे । वह जहां भी जाते थे उनको अपने साथ लेकर जाते थे । सिद्धू मूसेवाला को कई बार अपने कई स्टेज शो में पिता बलकौर सिंह के साथ भी पहुंचते दिखे है । उनके साथियों का कहना है कि सिद्धू कई बार अपने फैंस को पिता से इंट्रोड्यूज भी करवा देते थे,और उनको अपना बेस्ट फ्रेंड कहकर बोलते थे ।

सिद्धू कहते थे कि पिता उनके बेस्ट फ्रेंड फॉर एवर हैं । इन्होंने ही मुझे आज यहां तक पहुंचाया है । उनका कहना था कि माता-पिता से बड़ा बेस्ट फ्रेंड कभी कोई नहीं हो सकता। अगर माता-पिता साथ हैं तो किसी धार्मिक जगह पर जाकर सिर झुकाने या नाक रगड़ने की जरूरत नहीं होती।

वह पिता के लिए मजाक में कहा करते थे कि जहां भी जाते हैं, यह दोस्त मेरे साथ ही आ जाता है। सिद्धू की अपने पिता के साथ खेलते,पंजा लड़ाते हुए कई बार वीडियो वायरल हुई हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ये भी पढ़ें : कॉलेज से राजनीति में उतरा लॉरेंस ऐसे बन गया क्राइम की दुनिया का ”बादशाह”