इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : 

Bhabanipur Bypoll Results : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर चुनाव जीतना जरूरी था। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे रहने के लिए यह चुनाव उनके विधायक होने पर मुहर लगाने की तरह था। यदि वे चुनाव हार जाती  हैं तो उन्हें सीएम का पद भी छोड़ना पड़ेगा। लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। उपचुनाव में मतगणना के दौरान अब तक की स्थिति ऐसी है कि ममता बनर्जी अपनी भाजपा प्रतिद्वंदी पर मजबूत बढ़त बना चुकी हैं।

20वें राउंड की काउंटिंग के बाद ममता बनर्जी की बढ़त 56,388 वोटों की हो गई है। ज्ञात रहे कि कुल 21 राउंड की गिनती होनी है। ममता बनर्जी की जीत तय देखकर प्रदेश भर में उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया है। हालांकि उन्होंने अपील की है कि जश्न में किसी तरह की कोई ऐसी हरकत न हो जिसका गलत संदेश जाए।

परिणाम के बाद हिंसा न हो : आयोग

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को चिट्ठी लिखकर उपचुनाव परिणाम के बाद किसी तरह का जश्न न मनाने की मांग की। आयोग ने राज्य सरकार से हिंसा चुनाव बाद हिंसा रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जाने को भी कहा।

Also Read : Bhabanipur Bypoll Results तीसरे राउंड के बाद भी कायम है ममता की बढ़त, देखें नतीजे

Connect Us : Twitter Facebook