इंडिया न्यूज, Bhabha Atomic Research Center Recruitment for 36 posts including Scientific Assistant, how to apply, know here: रोजगार की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें बार्क मुंबई, जीसीएनईपी, हरियाणा और आरएमआरसी कोलकाता के लिए नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट, सब ऑफिसर सहित कई पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार संबंधित विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
नर्स : 13 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी) : 2 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट) : 8 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर) : 1 पद
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल) : 8 पद
सब ऑफिसर/ बी : 4 पद
कुल पदों की संख्या : 36
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
नर्स पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए 12 वीं की परीक्षा पास होने के साथ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ में स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स के रूप में वैलिड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा
बार्क में सब ऑफिसर/ बी पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। वहीं शेष पदों के लिए संस्थान ने न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल तय की है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इन तीन स्टेप्स में होगा।
स्टेप 1. प्रिलिमिनरी टेस्ट
स्टेप 2. एडवांस्ड टेस्ट
स्टेप 3. स्किल टेस्ट
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये देना होगा। वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।