आज ट्रेनें रद्द होने के कारण सैकड़ों यात्री रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। नई दिल्ली समेत कई रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें कई यात्री ऐसे हैं जो बीते 3 दिन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन के इंतजार में है, क्योंकि कई ट्रेनें 3 दिन से रोज रद्द हो रही हैं।