जम्मू-कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा को जम्मू- कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में रोक दी गई है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यात्रा को घाटी में जाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिल रही है, जिसके कारण यात्रा को रोक दिया गया है। राहुल गांधी यात्रा को छोड़कर खन्नाबल अनंनतनाग को रवाना हो गए है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को पुख्ता सुरक्षा नहीं दी जा रही है।
जम्मू कश्मीर की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने ट्वीट कर कहा कि प्रशासन भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा। सुरक्षा में चूक यूटी प्रशासन के अनुचित रवैये को दर्शाती है। बनिहाल से आगे घाटी में प्रवेश करने पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं। सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध न होने से राहुल गांधी यात्रा को बीच में बीच में छोड़कर खन्नाबल को निकल गए।
यात्रा कांग्रेस की छवि बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश का माहौल बदलने के लिए निकाली गई है- उमर अब्दुल्ला
शनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने के पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही यात्रा कांग्रेस नेता की छवि बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश की स्थिति और माहौल को बदलने के लिए निकाली जा रही है। श्रीनगर से 120 किलोमीटर दूर बनिहाल पहुंचे अब्दुल्ला ने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी। हम किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं।
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर कांग्रेस के रुख पर बोलते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि हम अदालत में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए केस लड़ेंगे। जिस तरह से सरकार याचिका की सुनवाई पर अपने पैर खींच रही है, वह बताती है कि हमारा मामला बहुत मजबूत है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर कहा कि आठ साल हो गए हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था।