इंदौर: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब मध्यप्रदेश में प्रवेश कर चुकी है,इसी बीच राहुल गांधी के नाम इंदौर में धमकी भरा पत्र मिला है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस पत्र को इस दुकान पर रखने वाले की तलाश जारी है,ये धमकी भर पत्र जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान पर मिला है। फिलहाल पुलिस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

उज्जैन से आया था ये पत्र

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के जूनी इलाके के एक मिठाई की दुकान पर किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने एक पत्र रख दिया था.जब दुकान के मालिक की नजर इस पर पड़ी तो उसने उसने उस पत्र को पढ़ा और वो पत्र पुलिस को सौंप दिया। इस पत्र में राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के तहत इंदौर में स्थित खालसा कालेज में रुकने पर बम से उड़ाये जाने की धमकी दी गई है।

डीसीपी इंटेलीजेंस रजत सकलेचा ने इस धमकी भरे पत्र की पुष्टि की है और बताया कि ये पत्र उज्‍जैन से आया है। आपको ये भी बता दें कि इस पत्र में एक विधायक के नाम का भी जिक्र है।

24 नवंबर से मध्यप्रदेश में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से MP में 20 नवंबर को आ जाएगी। छह जिलों में करीब 399 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 5 दिसंबर को यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

मध्यप्रदेश में बुरहानपुर से यात्रा की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। यात्रा कार्यक्रम में कुछ बदलाव हो गया है। तारीखों में बदलाव के चलते अब ये यात्रा 28 नवंबर को इंदौर में पहुंचेगी। यहां वे राजबाड़ा और बड़ा गणपति मंदिर तक जाएंगे। उज्जैन में सभा 1 दिसंबर को होगी, स्थान भी तय हो गया है। इसके बाद राहुल गांधी खालसा कॉलेज में नाइट स्टे करेंगे।