भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए एक जड़ीबूटी की तरह नजर आ रही थी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इस पद यात्रा में एक अलग ही रुप जनता के सामने आया है. वहीं इन सबके बीच जब ये यात्रा मध्यप्रदेश में पहुंची तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक धमकी दी गई, बता दें कि मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा लेकर चल रहे राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी एक संदिग्ध व्यक्ति ने दी थी. जिसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने उस व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस संदिग्ध व्यक्ति को नागदा पुलिस ने उज्जैन जिले के नागदा के एक ढाबे से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक धमकी देने वाला शख्स मूलतः उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है। लोग उसे इंदौर में प्यारा सिंह और उज्जैन-रतलाम में दया सिंह के नाम से जानते हैं, जबकि इसका असली नाम नरेंद्र सिंह है। इंदौर क्राइम ब्रांच के मुताबिक नरेंद्र सिंह के पकड़े जाने की सूचना नागदा पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच को दी थी। जिसके बाद फोटो के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
नागदा पुलिस के अनुसार एक होटल में खाना खाते समय नरेंद्र सिंह को बायपास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला यह चौथा संदिग्ध व्यक्ति है, जिसकी इस मामले में गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है, आगे और बड़े खुलासे पुलिस कर सकती है।
राहुल गांधी को मिली धमकी की जांच गुरुद्वारों के इर्द-गिर्द घूम रही थी। शक की सूईं गुरुद्वारों के सेवादरों पर घूम रही थी, जहां एक-दूसरे को फंसाने के लिए यह पत्र भेजा गया था। पुलिस पांच मोबाइलों की काल डिटेल भी निकाल कर 50 संदिहियों से पूछताछ कर चुकी थी। पुलिस को जिस अमनदीप का वोटर आइडी मिला है, उससे भी पूछताछ की जा रही है।
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: भागलपुर में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीते शनिवार को सुरक्षाबलों…
Reason Of TV Actors Replacement: कलाकारों के बदले जाने से शो की लोकप्रियता पर गहरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur Hostel News: 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारा देने वाले…
जडेजा की हिंदी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर विवाद बढ़ने के साथ ही कुछ भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की…