इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai):

कॉमेडियन भारती सिंह देश की पॉपुलर कॉमेडियन हैं बता दें कि अपनी कॉमेडी से भारती दर्शकों को फुल एंटरटेन करती हैं। वहीं इन दिनों भारती सिंह अपने लाइफ के ब्यूटीफुल मूवमेंट मदरहुड को एंज्वॉय कर रही है। ऐसे में भारती ने शुरु से अपने प्रेग्नेसी से लेकर मां बनने तक को बहुत ही खूबसूरती के साथ अपने फैंस के साथ शेयर किया है। वहीं बता दें कि शादी के करीब 5 सालों बाद भारती और हर्ष 3 अप्रैल 2022 को पहली बार माता-पिता बने थे। दोनों ने अपने घर में एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है।

भारती सिंह ने फोटो शेयर कर दिया यह कैप्शन

bharati-singh-son-pic

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बेटे लक्ष्य का फोटोशूट कराया है, जिसके थीम के लिए उन्होंने हैरी पॉटर स्टाइल को चुना है। भारती और हर्ष ने कुछ समय पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल से बेटे की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा है, ‘लक्ष्य सिंह लिंबाचिया पॉटर’।

ऐसा है बेटे लक्ष्य का लुक

bharati-son

बता दें कि जैसा कि आप देख सकते हैं कि सामने आईं तस्वीरों में नन्हे लक्ष्य के सिर पर भूरे रंग की टोपी, काले रंग का राउंड फ्रेम वाला चश्मा और हाथ में छड़ी लिए बेहद प्यारे अंदाज में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारती के लिटल चैंप की क्यूट तस्वीरें देख फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने लक्ष्य पर प्यार बरसाते हुए कमेंट करना शुरू कर दिए। एक्ट्रेस गौहर खान ने दिल वाले इमोजी के साथ ‘ब्लेस हिम’ लिखा। वहीं, शमिता शेट्टी और ईशा गुप्ता ने दिल वाले इमोजी भेजे। इसके अलावा भी कई लोगों ने अपना प्यार बरसाया।

हाल में दिखाई थी बेटे की पहली झलक

भारती ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लक्ष्य के पैरों की एक छोटी सी झलक साझा की थी और इसे ‘छोटू’ कैप्शन दिया था। भारती और हर्ष ने अब अपने यूट्यूब चैनल एलओएल (लाइफ ऑफ लिम्बाचिया के) पर लक्ष्य के चेहरे का खुलासा करते हुए एक व्लॉग साझा किया था। उन्होंने लक्ष्य की कई सोलो तस्वीरें भी पोस्ट कीं थी। वर्कफ्रंट की बात करे तो भारती और हर्ष, जो अपने बेदाग होस्टिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो, सुपरस्टार सिंगर्स 2 की मेजबानी की। इससे पहले, वे हुनरबाज़ और उनके होम प्रोडक्शन शो, खतरा खतरा खतरा में व्यस्त थे जिसका नाम बाद में बदलकर द खतरा खतरा शो कर दिया गया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : मौनी रॉय ने ब्लू एंड येलो बिकिनी में बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, पति संग वेकेशन एंज्वॉय कर रही हैं एक्ट्रेस

ये भी पढ़े : ‘शमशेरा’ फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने ली थी कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग, फिल्म में दिखाया जाएगा जबरदस्त फाइट सीन

ये भी पढ़े : अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी पर प्लेन में रोमांटिक हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, तस्वीरें हुई वायरल

ये भी पढ़े : नागिन 6’ फेम महक चहल हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, अकाउंट से निकली इतनी रकम!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube