ममता बनर्जी ने शनिवार को किया नामांकन तो भाजपा प्रत्याशी सोमवार को करेंगी
इंडिया न्यूज, कोलकाता:
पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर चुनावी रंग में रंग गई है। चुनाव भले ही भवानीपुर सीट पर हो रहा है परंतु इसकी चर्चा पूरे बंगाल में हो रही है। चुनाव का महत्व इसलिए बढ़ गया है क्योंकि सीएम ममता बनर्जी के लिए जीत हर हाल में जरूरी हो चुकी है। इस सीट पर उपचुनाव के लिए जहां शनिवार को ममता बनर्जी ने नामांकन किया वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवार सोमवार को अपना नामांकन दर्ज करवाएंगी। रविवार से उन्होंने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होगा। मतगणना के बाद रिजल्ट 3 अक्टूबर को आ जाएगा। आयोग ने इसके साथ ही बंगाल की शमशेरगंज, जंगीपुर और ओडिशा की पीपली विधानसभा सीट पर भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया है। ज्ञात रहे कि ममता बनर्जी अभी बंगाल की सीएम तो हैं परंतु उनके पास विधायक का पद नहीं है। वे इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से मैदान में उतरी थीं। जहां पर उन्हें भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से हारना पड़ा था।
विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। हालांकि इस चुनाव में ममता बनर्जी हार गई थी फिर भी उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया था। जिसके बाद ममता बनर्जी ने 4 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और वे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी थी। संविधान के अनुसार ऐसी स्थिति में सीएम को छह महीने के अंदर यानी 4 नवंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है।
भवानीपुर सीट से टीएमसी विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने 21 मई को इस्तीफा दिया था। अपने इस्तीफे से पहले शोभनदेब ने कहा था कि सीएम को छह महीने के भीतर किसी भी विधानसभा सीट पर जीतना है। मैं उनकी सीट से खड़ा हुआ और जीत गया। मैं विधायक पद इसलिए छोड़ रहा हूं कि वह निष्पक्ष तरीके से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनी रहें।
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar: सोमवार को बिहार के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजन, बिहार…