भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा टीवी और भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वह टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी कर ली थी। तब से दोनों खुशी से जिंदगी बिता रहे हैं। इसके अलावा मोनालिसा स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में भी अपने पति के साथ नजर आई थीं। इस शो में भले ही वह ट्रॉफी नहीं जीत पाईं हों, लेकिन अपने पति के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी रही है।
मोनालिसा अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने अफेयर की झूठी खबरों के बारे में भी बातें की हैं। उन्होंने कहा कि विक्रांत के साथ उनकी शादी को पांच साल हो चुके हैं और वह बहुत खुश हैं। अभिनेत्री ने बताया कि कभी-कभी विक्रांत उनको टाइम नहीं दे पाते हैं तो वह नाराज हो जाती हैं। आम कपल की तरह उनके बीच भी छोटे मोटे झगड़े होते रहते हैं, लेकिन वह इसको प्यार से सुलझा लेती हैं।
इस दौरान जब उनसे अफेयर्स को लेकर सवाल किया गया तो अभिनेत्री ने कहा, अगर किसी अभिनेता के साथ आपकी केमिस्ट्री अच्छी है या किसी मेल एक्टर्स के साथ आपकी अच्छी दोस्ती है तो उनके साथ आपका नाम जुड़ने लगता है। मोनालिसा बात को आगे बढ़ाते हुए कहती हैं कि मेरी तो इतनी झूठी अफेयर की खबरें आती थीं कि मुझे भी कई बार खबर पढ़कर ही पता चलता था कि मेरा अफेयर किसके साथ चल रहा है और इसी वजह से मेरी टिपिकल भोजपुरी एक्ट्रेस वाली अजब सी इमेज बन गई थी, जिसे तोड़ने में मुझे काफी वक्त लगा।