इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Bhojpuri Actress Poonam Dubey: तेलुगु सिनेमा के स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधना की बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई फिल्म पुष्पा के सॉन्ग्स और दमदार डायलॉग्स पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं। वहीं फिल्म जगत के तमाम एक्टर और एक्टर्स भी इस फिल्म के डायलॉग्स और सांग्स को कॉपी कर रहे हैं।
सामंथा अक्किनेनी के Oo Antava Oo और रश्मिका मंधना के Saami Saami सॉग के पॉपुलर होने के बाद मोनालिसा ने इस फिल्म के Sami Sami सांग पर गलत डांस किया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। मोनालिसा के बाद अब भोजपुरी सिनेमा की एक और एक्ट्रेस पूनम दुबे ने इसी गाने पर डांस किया, जिसकी वीडियो खूब वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
एक्ट्रेस की फिटनेस की जमकर तारीफ (Bhojpuri Actress Poonam Dubey)
भोजपुरी की फिटनेस आइकॉन पूनम दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पुष्पा’ के गाने ‘सामी सामी’ पर डांस कर कर खूब मूव्स दिखाया। इस गाने में उन्होंने रश्मिका को हूबहू कॉपी करने की कोशिश की। वीडियो में एक्ट्रेस के पहनावे से लेकर डांस मूव्स तक रश्मिका की तरह साज सज्जा, रूप रंग, चाल ढ़ाल और अदाएं, भंगिमा देखने के लिए मिल रही हैं। पूनम ने रश्मिका के इस गाने का हुक स्टेप किया है। उनके डांस को तो देखकर लोग पागल हो रहे हैं। वहीं उनकी फिटनेस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।
कमर लचक जाएगी पंडिताइन (Bhojpuri Actress Poonam Dubey)
एक तरफ जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं, एक शख्श उन्हें हिदायत देते हुए लिखा, ‘कमर लचक जाएगी पंडिताइन’। इसके अलावा एक अन्य ने उन पर फिदा ही लिख दिया। जबकि एक ने, ‘गॉर्जियस लेडी ऑन द फ्लोर… लिखा तो वहीं किसी ने साड़ी में लगाई आग.’ कुल मिलाकर लोग एक्ट्रेस को हॉट और ब्यूटीफुल भी बता रहे हैं।
Bhojpuri Actress Poonam Dubey
Also Read : Katrina Kaif Shares Bikini Photo एक्ट्रेस ने समन्दर किनारे दिए बोल्ड पोज
Connect With Us : Twitter Facebook