इंडिया न्यूज, पटना:
Bhojpuri Film First Look: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी- मानी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने दमदार अभिनय के कारण अपनी एक अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं। इंटरनेट पर उनका गाना आते ही धमाल मचा देता है। इसी क्रम में अभिनेत्री जल्द ही एक और नई फिल्म में नजर आने वाली हैं।
फिल्म ‘विवाह 2’ में प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ बंगाली आइटम सॉन्ग से धमाल मचाने वाली यह जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। दरअसल, अब इनकी जोड़ी फिल्म ‘लव विवाह डॉटकॉम’ Love Vivah Dot Com में नजर आने वाली है। इसी क्रम में फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
(Bhojpuri Film First Look) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
फिल्म का यह लुक सामने आते ही उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सामने आए इस लुक में युवा सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि दर्शकों को फिल्म का यह पोस्टर बेहद पसंद आ रहा है। दरअसल, यह पहली बार है जब चिंटू और आम्रपाली एक साथ एक बड़े पर्दे पर मुख्य किरदार में दिखाई देने वाले हैं।
इस फिल्म लव विवाह डॉटकॉम का निर्देशन अनंजय रघुराज कर रहे हैं। रघुराज इससे पहले पटना से पाकिस्तान और मेहंदी लगा के रखना जैसी सफल फिल्में भी दे चुके हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए अनंजय ने बताया कि लव विवाह डॉटकॉम एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। यह एक ऐसे जोनर की फिल्म है जो हर वर्ग को सिनेमाघरों तक लेकर आएगी। खास बात यह है कि लोग हमारी फिल्म पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।
Read More: Vicky Kaushal And Katrina Kaif Wedding Reception 20 दिसंबर को होगा! इन स्टार्स को भेजा न्योता
Connect With Us : Twitter Facebook