Bhojpuri Song ‘Raja Ji Khoon Keen Di’
Bhojpuri Song ‘Raja Ji Khoon Kai da’ : भोजपुरी संगीत जगत का मान बढ़ाने वाली ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस नीलम गिरी का गाना ‘राजा जी खून कई द’ इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज के चार्ट बस्टर में 5 पायदान ऊपर चढ़ गया है। पिछले हफ्ते जहां यह भोजपुरी गाना 11वें नंबर पर था। वहीं इस हफ्ते इसने 6वें स्थान पर कब्जा कर लिया है। इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में पुष्पा फिल्म के श्रीवल्ली नंबर 1 पर, ओ आथिया नंबर 2 और 3 पर, सम्मी 4 पर जैसे गाने इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियो में अपनी जगह बना रहे हैं।
Read More : Bhojpuri Song Jaan Tohar Mummy Kasam : नीलकमल सिंह के गाने ‘जान तोहर मम्मी कसम’ को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं
5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं ‘राजा जी खून कई द’
वहीं वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुई ‘राजा जी खून कई द’ भोजपुरी 6वें नंबर पर आ गया है। इस गाने ने भोजपुरी इंडस्ट्री के इतिहास में एक सुनहरे दौर की शुरुआत कर दी है। भोजपुरी इंडस्ट्री में आज कोई ऐसा सिंगर नहीं है, जिसने बॉलीवुड गानों को टक्कर देते हुए भारत के टॉप 10 म्यूजिक वीडियो में जगह बनाई हो। अब तक इस गाने को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 3 लाख 63 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। (Bhojpuri Song ‘Raja Ji Khoon Kai da’)
नीलम गिरी के परफोर्मंस की हो रही है काफी तारीफ
इस मौके पर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि दर्शकों के बीच गाने की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिसका पूरा श्रेय टीम को जाता है। टीम ने दिन-रात मेहनत कर इतने अच्छे गाने तैयार किए हैं। हमें शिल्पी राज और नीलम गिरी पर बहुत गर्व है जिन्होंने गाने को इस ऊंचाई तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
गाने की लोकप्रियता देखकर खुश हैं सिंगर शिल्पी राज
गाने को लेकर सिंगर शिल्पी राज फुली नहीं समा रही हैं उन्होंने कहा कि ‘इंडिया टॉप आर्टिस्ट में मेरी रैंकिंग दूसरे नंबर पर है वही मेरा गाना इंडिया टॉप म्यूजिक वीडियोज में 6वे नंबर पर आ गया हैं। इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि आज भोजपुरी फिल्म जगत को बॉलीवुड के बीच में जगह मिल चुकी है। इस सॉन्ग की मैं खुद क्या तारीफ करू इसकी तारीफ तो पूरा हिंदुस्तान कर रहा है। मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार की बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे अपनी कंपनी से गाने का मौका दिया है। इसके लिए धन्यवाद सर।’ (Bhojpuri Song ‘Raja Ji Khoon Kai da’)
एक्ट्रेस ने टीम को धन्यवाद दिया
नीलम गिरी ने कहा कि ‘मुझे बहुत खुशी है कि हमारा गाना इंडियन टॉप म्यूजिक वीडियोज में 6वें पायदान पर आ गया है। मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रही हूं कि मुझे कितनी खुशी हो रही है। मेरा मन अंदर ही अंदर हर्षित हो रहा है। किन शब्दों में मैं रत्नाकर कुमार, शिल्पी राज और जनता को धन्यवाद दू समझ नहीं आ रहा है। फिर यही कहूंगी की ये सब आपके प्यार और आशिर्वाद का ही परिणाम है जो आज हम इस मुकाम तक पहुंच पाए है तो सभी को तहेदिल से धन्यवाद।’
Bhojpuri Song ‘Raja Ji Khoon Kai da’
Read More : Song Holi Me Futchur Futchur : सिंगर अंकुश राजा का नया वीडियो ‘होली में फुचुर फुचुर’ रिलीज हो गया है
Read More : Photos of Shweta Mahara : श्वेता महारा ने शेयर की अपनी तस्वीरें जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं