इंडिया न्यूज, पटना:
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंड्स्ट्री में वैसे कई गाने आए दिन रिलीज होते रहते हैं और कई ऐसे हैं जो पुराने होते हुए दर्शकों के दिलों पर छाए रहते हैं। इन्हीं में एक गाना है ‘होखे वाला जीजा हई’। इस गाने में Saba Khan ने जहां शानदार डांस किया है तो वहीं सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह और शिल्पी राज की आवाज ने इस गाने को और भी मजेदार बना दिया है।