इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

बॉलीवड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस को एंज्वॉय कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है। वहीं कोरोना काल के बाद रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनर और ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म ओटीटी पर भी ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’, ‘आरआरआर’ और ‘गंगूबाई’ जैसी फिल्मों के साथ मोस्ट ट्रेंडिंग कंटेंट की फेहरिस्त में शामिल है।

भूल भुलैया 2 वर्ल्ड वाइड कमा चुकी है इतने करोड़ रुपए

बता दें कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर यह हॉरर कॉमेडी फिल्म अब तक वर्ल्ड वाइड 260.75 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वहीं बात करें इंडियन बॉक्स ऑफिस की तो इसने अब तक 183.24 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 92 करोड़, दूसरे हफ्ते में 49.70 करोड़, तीसरे हफ्ते में 21.40 करोड़ और चौथे हफ्ते में 12.99 करोड़ रुपए की कमाई की है।

हालांकि, 19 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हुआ है पर माना जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर ही यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें कि यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है।

अब तक ये हिंदी फिल्में है टॉप पर

आपको बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की तो इस फेहरिस्त में 340.16 करोड़ रुपए की कमाई के साथ विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ टॉप पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर 260.75 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ स्थित है। जबकि आलिया भट्ट स्टारर ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ 209 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे स्थान बनी हुई है। ये सभी इन फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिकॉर्ड्स हैं।