इंडिया न्यूज,बनारस : टीचिंग के क्षेत्र में कॉलेज कैडर में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगें रहे है । इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें इन पदों मेंं आवेदन के लिए एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी,महिला व ट्रांसजेंडर कैटगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट है । इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और आवदेन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
बीएचयू फैकल्टी भर्ती अभियान के तहत संगठन में 14 पदों को भरा जाएगा, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर के 4 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 6 पद और प्रोफेसर के 3 पद शामिल हैं।
उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवारों से अलग-अलग योग्यता मांगी गई है।
श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों से 1000 रुपये का गैर-वापसी आवेदन शुल्क लिया जाएगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों और महिला व ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
उम्मीदवार कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले बीएचयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती और मूल्यांकन सेल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवार तय ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन जमा किए जाएंगे। सभी संलग्नकों के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी रजिस्ट्रार के कार्यालय, (भर्ती और मूल्यांकन सेल), होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी-221005 को भेजनी होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में मोबाइल के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल राख
Connect With Us : Twitter | Facebook