इंडिया न्यूज़।
काचा बादाम गाकर मशहूर हुए मूंगफली विक्रेता भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) का सोमवार रात एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट में भुबन जख्मी हो गए और उन्हें सीने में गंभीर चोटें भी आई। इसके बाद उन्हें वेस्ट बंगाल स्थित बीरभूम स्थित सरी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उनके फैंस भुबन के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) कार एक्सिडेंट का शिकार हुए। ये हादसा तब हुआ जब वे हाल ही में खरीदी गई अपनी सेकंड हैंड कार को चलाना सीख रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया, जिसमें उनको कई जगह चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) को सीने में भी गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) पहले मूंगफली बेचा करते थे। मूंगफली बेचने के दौरान ही वह बंगाली गाना काचा बादाम गा रहे थे, जिसे उन्होंने खुद क्रिएट किया। ये गाना गाकर मूंगफली बेचते हुए किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और इसके बाद भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) रातों रात स्टार बन गए। काचा बादाम गाने का रीमिक्स बनाया गया।सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर सेलेब्स तक इस गाने पर रील बना रहे हैं।
भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव दुबराजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं। उनके परिवार में भुबन बादायकर (Bhuban Badaikar) समेत पांच लोग है।परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। वह आस-पास के गांव में मूंगफली बेचकर गुजारा करते थे।
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…