इंडिया न्यूज़(गुवाहटी): असम के गुवाहटी में होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे को असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह ने एक पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने कहा की यह राज्य हित में होगा की आप लोगो असम छोड़ कर चले जाए,वह अपने पत्र में लिखते है की असम के लोग अपने सिद्धांतो और मूल्यों के लिए जाने जाते है,आपका यहाँ होना असम के लोगो के लिए अस्वस्थ माहौल बना रहा है,आपका यहाँ होना असम की छवि को एक ऐसे जगह के रूप में दिखा रहा है जो ऐसे विधायकों का सुरक्षित स्थान है जिन्हे संविधान के मूल्यों का सम्मान नहीं.

भूपेन बोराह ने ट्विटर पर साझा किया पत्र.

बीजेपी और असम सरकार पर भी लगाया आरोप.

भूपेन बोराह ने अपने पत्र में बीजेपी और असम सरकार पर बागियों को सुरक्षा मुहैया कराने का आरोप लगाया ,उन्होंने लिखा है की असम बाद से त्रस्त है 35 में से 32 जिले बाद की चपेट में ऐसे में असम सरकार आपकी आगवानी में व्यस्त है, यह बेहद गलत और निंदनीय है ,हेमंत बिस्वा शर्मा और भाजपा सरकार आपको शरण देकर और राजनीतिक हॉर्स ट्रेडिंग को समर्थन देकर असम की छवि ख़राब कर रहे है.