इंडिया न्यूज, अहमदाबाद:
गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के समक्ष राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह के अलावा शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, प्रमोद सावंत समेत भाजपा के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।
शपथ लेने से पहले भूपेंद्र पटेल ने घर में पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद अडालज स्थित दादा भगवान मंदिर पहुंचे और फिर सीधे नितिन पटेल से आशीर्वाद लेने उनके घर गए। इसके बाद उन्होंने पहला ट्वीट जामनगर में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए किया। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से एक साल पहले भूपेंद्र पटेल को गुजरात की कमान सौंपी है।