बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दें की एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को एंज्वॉय कर रहे हैं। वहीं अब एक्टर को इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने ऐसा तोहफा दिया है जिसे पाने के बाद एक्टर भारत के पहले स्पोर्ट्स कार ओनर बन गए हैं। खास बात है ये तोहफा लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है।
भूषण कुमार ने गिफ्ट की करोड़ो की कार
आपको बता दें कि ‘भूल भुलैया 2’ ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। वहीं इस फिल्म के सुपरहिट होते ही भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को इतना बड़ा तोहफा दिया है कि एक्टर भारत के पहले स्पोर्ट्स कार के ओनर बन गए हैं। भूषण कुमार ने एक्टर को swanky Orange McLaren GT कार गिफ्ट में दी है। बता दें की इस कार की कीमत मार्केट में करीबन 3.72 करोड़ है।
इंडिया के पहले स्पोर्ट्स कार ओनर बने कार्तिक
बता दें कि कार्तिक आर्यन इस 3.72 करोड़ की स्पोर्ट्स कार के मालिक बनने वाले भारत के पहले यंग सुपरस्टार बन गए हैं। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने इस तोहफे के मिलते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। भूषण कुमार और कार के साथ पोज देते हुए कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई।
मेहनत का फल मीठा होता है सुना है…इतना बड़ा होता है पता नहीं था। भारत की पहली McLaren Gt. अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर. शुक्रिया।’ बता दें कि कार्तिक आर्यन इन तस्वीरों में अपनी नई चमचमाती कार के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कार्तिक डेनिम जींस के साथ ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने दिखे तो वहीं भूषण कुमार ब्लैक लूज जींस के साथ चेक की शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं।
कार्तिक आर्यन अपकमिंग प्रोजेक्ट
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार एक बार फिर से साथ काम करेंगे। इस फिल्म का नाम ‘शहजादा’ है। वहीं ‘भूल भुलैया 2’ की बात करें तो बॉक्स ऑफिस के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।